Paris Olympics : मनु भाकर ने दी पहली खुशखबरी, जीता ब्रान्ज
Manu Bhaker Paris Olympics में इतिहास बना आई हैं. हरियाणे की इस छोरी ने शूटिंग का ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं.
Indian Shooter Manu Bhaker ने इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये कारनामा किया. मनु ने पॉइंट वन से पिछड़ते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर मेडल साउथ कोरिया के खाते में गया.
कौन हैं मनु भाकर
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु के पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजिनियर हैं. 14 साल की उम्र तक मनु बॉक्सिंग, टेनिस, स्केटिंग और मणिपुरी मार्शल आर्ट्स खेलती थीं. इन इवेंट्स में उन्होंने कई नेशनल मेडल्स भी जीत रखे थे. लेकिन अप्रैल 2016 में मनु पहली बार शूटिंग रेंज पहुंचीं. सोचा कि यहां भी हाथ आजमा ही लेते हैं. हाथ आजमाया और ऐसा आजमाया कि 15 दिन बाद ही हरियाणा ओपन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया.
बस यहीं से मन बन गया कि अब उन्हें शूटिंग ही करनी है. और उनके इस फैसले को साथ मिला मनु के पिता का. मनु ने शूटिंग शुरू कर दी. और शुरू करते ही साल 2017 की एशियन जूनियर चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जीत लिया. लेकिन असली कमाल तो हुआ इसी साल हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में. यहां भाकर ने कई बार की नेशनल चैंपियन, तमाम नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली सुपरस्टार हीना सिद्धू को न सिर्फ हराया बल्कि उनका नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इस इवेंट में मनु ने कुल नौ गोल्ड मेडल जीते.
Post a Comment