कृतिका, पायल या अरमान? शिवानी कुमारी ने बताया कौन है मलिक फैमिली का सबसे बड़ा विलेन

Bigg Boss OTT 3: एविक्शन के बाद एक इंटरव्यू में अब शिवानी कुमारी ने बताया है कि उनके हिसाब से मलिक परिवार का सबसे बड़ा विलेन कौन है और कौन इस सीजन का विनर हो सकता है।


बिग बॉस ओटीटी 3 से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का एविक्शन थोड़ा शॉकिंग था। क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के सपोर्ट में बेहिसाब ऑडियंस थी और बहुत से लोग चाहते थे कि ये दोनों कंटेस्टेंट कम से कम फिनाले तक का तो सफर तय करें। अब जब फिनाले वीक बहुत करीब है, तो ऐसे में शिवानी कुमारी ने बाहर आकर घर के अंदर बचे हुए खिलाड़ियों के बारे में अपना ओपिनियन दिया है। शिवानी कुमारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने घर के अंदर जो फैसले लिए वो क्यों लिए।

अरमान है मलिक फैमिली का विलेन!

घर के अंदर कई हफ्ते तक टिकी रहीं शिवानी कुमारी सबकी फेवरिट बन गई थीं और अब सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से घर का मास्टर माइंड कौन है तो उन्होंने अरमान मलिक का नाम लिया। शिवानी कुमारी ने कहा कि अरमान मलिक दरअसल मलिक फैमिली के सबसे बड़े विलेन हैं। शिवानी ने बताया कि कृतिका के उनके साथ हुए झगड़े की वजह भी कहीं ना कहीं अरमान मलिक ही रहे थे।

कौन होगा इस सीजन का विनर?

शिवानी ने बताया कि उनके और कृतिका के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप इसलिए ले लिया, क्योंकि उन्हें दोगला कहा गया था और यह बात वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं। जहां शिवानी ने अरमान मलिक को घर का सबसे बड़ा मास्टर माइंड बताया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सबसे बड़ा लूजर साई केतन को बताया। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन होगा तो शिवानी ने कहा कि वो चाहती हैं कि सना मकबूल या फिर लवकेश में से कोई विनर बने।


अपनी टीम की वजह से हुई हूं एविक्ट

जहां तक एविक्शन की बात है तो शिवानी ने कहा कि वो अपने एविक्शन के लिए अरमान या फिर कृतिका को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहती हैं। शिवानी ने कहा कि एविक्शन पूरी तरह से उनकी टीम के हाथ में था। उनके सपोर्टर्स ने उन्हें वोट किया जिनकी तादात कम होने की वजह से उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। बता दें कि शिवानी कुमारी और विशाल पांडे की दोस्ती काफी अच्छी थी और एविक्शन के बाद शिवानी जाकर विशाल के घर पर उनसे मिलकर भी आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

RAIN FOREST

#LuxuryVilla #ForestRetreat #ModernArchitecture #InfinityPool #DreamHome #LuxuryLifestyle #NatureArchitecture #TropicalVilla #LuxuryRealEsta...

Blogger द्वारा संचालित.