छोटे पर्दे की माता पार्वती


विश्व की पहली प्रेम कहानी, महादेव और आदिशक्ति को छोटे पर्दे पर दिखाने का प्रयास कई अभिनेत्रियो ने किया है, माथा पार्वती के सशक्त किरदार को निभाने मे कौन सी अभिनेत्री सफल रही, ये निर्णय हम पाठको पर छोङते है, ये है छोटे पर्दे की वो अभिनेत्रिया जिन्होने जगत माता के किरदार को टी वी पर जीवन्त किया है


1- सोनारिका भदौरिया

Sonarika bhadoria in DKDM

लाइफ ओके के सीरियल महादेव मे सोनारिका भदौरिया ने माता पार्वती के किरदार को जीवन्त रूप से निभाया था, इस रूप मे वो अतय्न्त प्रभावशाली लगी थी।

2 - पूजा बोस 

पूजा बैनर्जी (देवो के देव महादेव)

इसी सीरियल मे पूजा बोस ने भी माते पार्वती का किरदार निभाया था, सोनारिका करूणा की मौर्ति लगती थी वही पूजा शक्ति का रूप लगती थी।

3 - सुहासी धामी

सुहासी धामी (देवो के देव महादेव)

माता पार्वती के रूप मे सुहासी धामी भी अत्यंत प्रभावित करती है।

4 - गायत्री शास्त्री

गायत्री शास्त्री ( ओम नमः शिवाय)

धीरज कुमार के कल्ट धारावाहिक ओम नमः शिवाय मे गायत्री शास्त्री ने माता पार्वती के किरदार को शानदार तरीके से जीवन्त किया था, उनकी नैसर्गिक सुन्दरता फुलो से किया गया श्रृंगार उन्हे माता के रूप मे अद्वितीय बना देता था।

5 - इन्द्राणी हलदर

इन्द्राणी हलदर

बी आर चोपङा के धारावाहिक मा काली मे माते पार्वती के रूप मे इन्द्राणी अत्यन्त प्रभावित करती है। काली के रौद्र रूप मे वो एक ही समय मे रौद्र रूप वाली तथा कर्णामयी लगती है।

6- आकाक्षा पुरी

आकाक्षा पुरी (विघ्नहर्ता श्री गणेश)

संकट मोचन हनुमान मे माता पार्वती के रूप मे आकाक्षा पुरी प्रभावित करती है।

7 - शिव्या पठानिया

शिव्या पठानिया (बाल शिव)

बिग मैजिक के सीरियल बाल शिव मे, माता पारवती के रूप मे शिव्रा पठानिया ने अपनी गहरी छाप छोङी थी, दर्शक आज भी उनके कायल है

8 - मदिराक्षी 

मदिराक्षी

सिया के राम मे सीता का सौम्य किरदार निभाने के बाद मदिराक्षी माता पार्वती के शक्ति शाली किरदार मे भी प्रभावित करती है।

9 - रति पाण्डे

दंगल के सीरियल देवी मे रति पाण्डे ने भी माता पार्वती के किरदार को जीवन्त किया था।

10 -  पूजा शर्मा


महा भारत मे द्रौपदी की भुमिका को जीवन्त करने के बाद पूजा महाकाली के रूप मे भी अत्यंत प्रभावित करती है।

कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.