12 साल की बच्ची से अयोध्या में हुआ रेप ,अयोध्या सांसद का क्या है आरोपी से कनेक्शन
बलात्कार की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक बच्ची से बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करते रहे, मामले का खुलासा पीडिते के गर्भवती हो जाने पर हुआ,
यूपी के अयोध्या में बच्ची से बलात्कार का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा. सीएम योगी ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी और अयोध्या से मौजूदा सपा सांसद अवधेश प्रताप पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा की आरोपी सपा पार्टी का सदस्य है, उसने एक पिछड़ी जाती की लड़की के साथ कुकृत्य किया है, इस पूरे मामले में सपा ने अभी तक अपना रुख साफ़ नहीं किया है, जबकि आरोपी सपा संसद का करीबी है,
आक्रामक हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया, जो अयोध्या के संसद का अत्यंत करीबी है, उन्ही के साथ उठता बैठता खाता पीता था, उनकी कार्य समिति का महत्वपूर्ण हिस्सा है , सपा ने अभी तक दोषी के ऊपर कोई कार्य वाही नहीं की है, इसीसे पता चलता है की पार्टी दुष्कर्म जैसे अपराध को लेकर कितनी संवेदनशील है,
Post a Comment