Bigg Boss OTT 3: 'आप रोमांस कौन से दिन किससे करते हैं?' अरमान बोले- जब मूड करे किसी के साथ भी…
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के आज के एपिसोड में मीडिया राउंड हुआ। रिपोर्टर्स ने आज घरवालों से तीखे सवाल पूछे।
Bigg Boss OTT 3 Today Episode: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आज बाहर से मीडिया के लोग आए। सभी रिपोर्टर्स ने घरवालों से तीखे सवाल पूछे। अरमान मलिक और कृतिका मलिक से कई रिपोर्टर्स ने उनकी शादी के रिश्ते को लेकर सवाल पूछे। इसी दौरान, एक रिपोर्टर ने अरमान मलिक से कृतिका और पायल के साथ रोमांस को लेकर सवाल किया। अरमान मलिक और कृतिका से एक रिपोर्टर ने कहा कि आपने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया।
पायल और कृतिका के साथ रोमांस पर क्या बोले अरमान मलिक?
अरमान मलिक से एक रिपोर्टर ने पूछा कि हर रिश्ते की एक बायोलॉजिकल जरूरत होती है तो आप रोमांस कौन से दिन किससे करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान मलिक ने कहा, "मैम वो कहते हैं कि खाना खाने के लिए टाइम नहीं चाहिए होता है, जब मूड करे किसी के साथ भी कर लेते हैं।"
एक मीडिया रिपोर्टर ने कृतिका से सवाल किया कि अगर वो पायल मलिक की जगह होतीं तो क्या वो पायल और अरमान के रिश्ते को अपनातीं? इसपर कृतिका ने कहा कि मैं जानती हूं कि पायल ने सही किया है और अगर उसकी जगह मैं भी होती तो शायद ऐसा ही करती।
मीडिया राउंड के बाद क्या बोले अरमान मलिक?
अरमान मलिक ने पायल मलिक और कृतिका के साथ रिश्तों पर सफाई पेश करते हुए कहा कि मैनें ये चीज सबके सामने मान ली। बहुत से लोग होते हैं जो बाहर अफेयर चला रहे होते हैं और घर में बीवी को आकर मारते हैं। मैनें दोनों से आपस में बात की। मीडिया राउंड के बाद अरमान मलिक कहते नजर आए कि बिग बॉस दो शादियां प्रमोट करने से रहे। मुझे तो निगेटिव दिखा रखा है।
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत से ही अरमान मलिक और उनकी दो शादियां सोशल मीडिया चर्चा पर विषय रही हैं। कई लोग अरमान की दो शादियों का सपोर्ट करते हैं तो कई लोग इनपर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
Post a Comment