अमेजन इण्डिया भारत मे सिमटता दायरा

 अमेजन इण्डिया ने नवम्बर के महीने मे भारत मे अपनी edutech company, food delivery service, और fast delivery service को बन्द करने का ऐलान किया है, 


रशिया युक्रेन युद्ध के बाद विश्व आर्थिक मंदी की चपेट मे आ गया है, बङी बङी IT कम्पनिया मन्दी की चपेट मे आ गयी है, फेसबुक, ट्वीटर,  जैसी कम्पनिया बङे पैमाने पर अपने कर्मचारियो की छंटनी कर रही है,जिसमे अगला नम्बर अमेजन का है।

अमेजन ने लाकडाउन के समय पर edutech मे अपना हाथ आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन वांछित सफलता न मिलने के कारण अमेजन इन क्षेत्रो से अपना बिजनेस समेट रही है।

आर्थिक मंदी का प्रभाव

अमेजन के पूरे विश्व मे 16 लाख कर्मचारी है, जिनमे से 15% की छंटनी करने का ऐलान अमेजन कर चुकी है। जिससे करीब 10000 लोगो की छंटनी की जायेगी। वैश्विक आर्थिक मंदी का फेसबुक, ट्वीटर जैसी कंपनियो पर गहरा प्रभाव पङा है।


Amazon India का बड़ा फैसला - 


कंपनी ने अपने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म (e-Learning Platform) को भारत में बंद करने का फैसला किया है. यह प्लेटफार्म शुरू होने के दो साल के अंदर ही भारत में बंद हो रहा है. जिन लोगों ने प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है, उन्होने जो धनराशि प्लेटफार्म पर दी है उसका क्या होगा. 

ई- लर्निंग प्लेटफॉर्म बंद होने की संभावित तारीख?


अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने कोविड (Covid) महामारी के बाद इस लर्निंग प्लेटफॉर्म को भारत में लॉन्च करने का फैसला लिया था. यह प्लेटफॉर्म मूल रूप से स्टूडेंट्स के लिए है. इसके ज़रिये स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते हैं. साथ ही एंट्रेंस एग्जामस की भी तैयारी इसके ज़रिये हो सकती है. पर कंपनी के फैसले के मुताबिक अगस्त 2023 में ये प्लेटफॉर्म बंद हो जायेगा. 


क्या होगा स्टूडेंट्स के लगे हुए पैसों का?


कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म से जितने भी स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं उन सभी को उनकी पूरी फीस वापस कर दी जाएगी. कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्लेटफार्म को एकदम से नहीं बंद किया जाएगा. प्लेटफॉर्म को चरणों में बंद किया जाएगा. 

कितने लोग जुड़े है इस प्लेटफॉर्म से?


इस प्लेटफॉर्म पर करीब 150 स्टूडेंट्स शामिल हैं साथ ही 50 एम्पलॉईस भी जुड़े है. कंपनी ने फैसला किया है की इन 50 एम्पलॉईस को वो अपने किसी दूसरे बिज़नेस में जोड़ लेंगे. भारतीय मार्केट में इस फील्ड में पहले से कई बड़ी कंपनियां शामिल है जैसे- Byju’s, Unacademy, Vedantu, आदि. इस वजह से अमेज़न के इस प्लेटफॉर्म को भारत में कुछ खास सफलता नहीं मिली. 

ऐसा क्या हो गया की कंपनी बंद हो रही है?


कंपनी के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी हमेशा बहुत आगे का सोचती है और नए आईडिया में निवेश करती है. अमेरिका में मंडरा रहे मंडी के संकट की वजह से कंपनी अपने ऐसे बिज़नेस बंद कर रही है जिससे उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा. कंपनी ने बताया है जिन भी लोगों के पास भी अमेज़न ई- लर्निंग प्लेटफार्म का एक्सेस है वो लोग अक्टूबर 2024 तक उस कंटेंट का इस्तेमाल आकर सकते है. 

कोई टिप्पणी नहीं

RAIN FOREST

#LuxuryVilla #ForestRetreat #ModernArchitecture #InfinityPool #DreamHome #LuxuryLifestyle #NatureArchitecture #TropicalVilla #LuxuryRealEsta...

Blogger द्वारा संचालित.