इतना लालच ठीक नही दीपिका ( Dont be so greedy Deepika Padukone )
पश्चिमी देशो की तरह भारत के फिल्मी सितारो पर बिजनेस करने का भुत सवार होने लगा है, यहा के पुरूष अभिनेता रेस्टोरेन्ट बिजनेस मे, तो महिला अभिनेत्रिया कास्मेटिक ब्राण्ड लाच करने लग गयी है, भारत मे इस चलन की शुरूआत माधुरी दीक्षित ने Emami के साथ Beauty Secreats by madhuri के साथ किया था,
![]() |
Image credit - respected owner |
हालाकि ये ब्राण्ड ज्यादा चला नही, कुछ ही दिनो मे बंद हो गया, पर साल 2019 मे कैटरीना कैफ ने Nyka के साथ अपना ब्राण्ड kaybeauty लाच किया, इस ब्राण्ड की सफलता ने कैटरीना की Net worth मे अच्छा खासा इजाफा किया।
![]() |
Image credit - respected owner |
जहा पैसे कमाने कि बात हो वहा दीपिका पादुकोण छलांग न लगाये, ऐसा कैसे हो सकता है। कैटरीना और प्रियंका चोपड़ा के ब्युटी ब्राण्ड की सफलता से प्रेरित होकर हाल ही मे दीपिका ने भी अपना ब्युटी ब्राण्ड 82'E लाच किया, जो अपने लाच के बाद से लगातार विवादो मे छाया हुआ है, इसको विवादो मे लाने वाले वो लोग नही है जो दीपिका को पसंद नही करते, बल्कि इसकी कीमत की वजह से दीपिका के फैन भी इस ब्राण्ड पर निशाना साध रहे है।
लेकिन इन मोहतरमा ने अपने अवसाद मे भी अवसर ढुल लिया और अवसाद ग्रस्त लोगो की सहायता के लिये NGO की स्थापना कर दी, अब आप सोचेंगे की NGO मे कैसा अवसर तो हम आपको बता दे, दीपिका की NGO मे हर सर्विस का शुल्क है, यानी अगर कोई इन्सान मरने की कगार पर दीपिका की हेल्प लाईन पर काल करेगा, तो वो उसे बतायेंगे बाद मे, पैसे पहले मागेगे।
Post a Comment