शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी

शेयर बाजार से शेयर खरीदने को बहुत से लोग जुआ समझते है, मैं नही मानता। कुछ लोग इसे एक खतरनाक खेल की उपाधि भी दे देते है, लेकिन शेयर खरीदने में कुछ भी खतरनाक नजर नही है। हा, एक बात है, यदि आप शेयर बाजार से शेयर खरीदने को मजाक बना देंगे या फिर बिना सोचे समझे निवेश करेंगे तो ये सच में आपके लिए एक जुआ और खतरनाक खेल हो सकता है। अब इसके बारीकियों के बारे में पढ़िये।


शेयर बाजार यानि की स्टॉक मार्केट क्या है ?


शेयर बाजार यानि की स्टॉक मार्केट, एक ही बात है। शेयर बाजार में शेयरों(इक्विटी) की खरीद-बिक्री होती है। शेयर को स्टॉक तथा इक्विटी भी कहते है। शेयर का अर्थ होता है हिस्सा, किसी कंपनी में लगने वाले पूंजी का हिस्सा।

किसी कंपनी को चलाने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, और कोई अकेला व्यक्ति इतनी बड़ी पूंजी अकेले नही लगा सकता।इसलिए कंपनियों के पूंजी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है, ताकि आम लोग भी अपना पैसा कंपनी में लगा सके। इन्ही हिस्सों को शेयर कहते है। इससे दोनों को फायदा होता। एक तरह से कहे तो जो शेयर धारकों होते है वो किसी कंपनी के जितने शेयरों को खरीदते है, कंपनीको लाभ होने पर उतने प्रतिशत लाभ के हिस्सेदार होते है।

इसको इस तरह समझिये – मान लीजिये की किसी कंपनी को एक करोड़ रूपए पूंजी की आवश्यकता है, जिसके केवल पचास प्रतिशत शेयर बिकने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। क्योंकि पचास लाख रूपए कंपनी की शुरुआत करने वाले लोगो(प्रोमोटर्स) ने पहले ही लगा रखे है, जिसके कारण कंपनी का पचास प्रतिशत शेयर उनके पास है।

अब जो पचास प्रतिशत शेयर बिकने के लिए शेयर बाजार में उपलब्ध है उसमे से आपने एक प्रतिशत शेयर खरीद लिया यानि की आपने उस कंपनी में एक लाख रूपए लगाये, इस तरह से आप उस कंपनी के एक प्रतिशत के मालिक हुए। कंपनी को जितना फायदाहोगा उसका एक प्रतिशत आपको मिलेगा(दलाली लेकर) और यदि कंपनी को नुकसान होगा होगा तो आपका भी नुकसान होगा।


भारत में दो शेयर बाजार है

1. मुंबई शेयर बाजार(सेंसेक्स)

2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली(निफ्टी)


शेयर के प्रकार –

भारत में कई प्रकार के शेयर issue किये जाते, उनमे में से कुछ प्रमुख शेयर जिनके बारे में ज्यादा चर्चा होती है, वो इस प्रकार है।

1. इक्विटी शेयर

2. प्रेफेरेंस शेयर

3. डीफ्फेरेड शेयर

4. बोनस शेयर

शेयर खरीदने के लाभ

शेयर खरीदने से आप अच्छा रिटर्न पा सकते है। शेयर बाजार में बहुत सारी कंपनियां पंजीकृत है जिनमे से आप किसी भी अच्छी कंपनी को चुनकर अपने पैसे को invest कर सकते है।

बैंक में रुपयों को सड़ाने से अच्छा है की आप अपने कमाई को शेयर बाजार में निवेश करे, लेकिन सोच-समझकर। क्योंकि कभी-कभी ऐसा करना आपको लखपती भी बना सकता है तो कभी-कभी आपके लाखों रूपए हजारों में बदल सकते है। इसमें जोखिम है।

शेयर कब खरीदना चाहिये?

आप शेयर किसी भी वक्त खरीद सकते हो, इसका कोई विशेष समय नही है। बाजार में मंदी हो या फिर तेजी हो, आप कभी भी शेयर खरीद सकते हो।

किसी त्योहार के कारण या विशेष मौकों पर कंपनियों को लाभ होने से उसके शेयर के भाव बढ़ जाते है, जो आगे चलके फिर घट जाते है, ऐसे समय में यदि आप बढ़े हुए भाव में शेयर खरीद लिए तो आपको आगे चलकर घाटा हो सकता है।

शेयर वैसे समय में खरीदिये जब आपको लगे की कुछ दिनों में बाजार में तेजी आएगी। ऐसा आप लघु अवधि के निवेश में इंट्रा-डे-ट्रेडिंग के जरिये कर सकते है। लेकिन सबसे अच्छा निवेश दीर्घकालिक निवेश होता है, जिसे कम से कम दो से तीन साल के लिए करे तो फायदाहोना तय है।

शेयर में क्या खरीदे?

शेयर खरीदते समय आप अपने दलाल की बातों में कभी न आये। पहले खुद से रिसर्च करें फिर किसी कंपनी का शेयर ख़रीदे। हमेशा अच्छी कंपनी के शेयर को ख़रीदे जिसकी आर्थिक स्थिति, प्रबंधन काफी मजबूत हो।

मेरे हिसाब से यदि आप नये है तो आपको ऐसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए, जिसके उत्पाद का इस्तेमाल हमलोग रोजाना अपने जीवन में करते है, या किसी को करते हुए देखते है।

जैसे की आप किसी –टूथ पेस्ट, साबुन,तेल ,घी, फ़ोन, वाहन,मोटरसाइकिल,खाद्य उत्पाद,बाइक इत्यादि के कंपनी में निवेश कर सकता है। आप ऐसी कंपनियों को चुनें, जिनका नाम सभी जानते हों।

शेयर कैसे ख़रीदे –

शेयर खरीदने के लिए अनुसंधान और योजना अच्छे से करें। पहले शेयर बाजार में निवेश करने के बेसिक टिप्स को जाने। शेयर खरीदने में धोखा खाने का कोई सवाल नही उठता, क्योकि जो कंपनिया या ब्रोकर्स हाउसेस शेयर बेचती है उन सभी का नियमन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के द्वारा किया जाता है।

पहले के मुकाबले अब शेयर खरीदना एकदम आसान हो गया है, आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप आसानी से किसी स्टॉक मार्किट से शेयर खरीद सकते है।

नोट : यदि आप नये निवेशक है तो पहले छोटे निवेश से शुरुआत करे, बड़ी कंपनियों में पहले ही पैसा न लगाये। ज्यादा कंपनियों के शेयरों को नही ख़रीदे और एक ही सेक्टर के कंपनियों में सारे पैसे ना लगाये।

शेयर बाजारसे शेयर खरीदने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर यानि की एक दलाल की आवश्यकता होती है। ये शेयर बाजार और शेयर होल्डर्स के बीच का आदमी का कार्य करते है।

शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर का क्या कार्य होता है?

आम लोग शेयर बाजार से शेयरों की खरीद-बिक्री नही कर सकते। किसी भी स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य ही वहाँ से शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकता है।स्टॉक एक्सचेंज के इंही सदस्य को दलाल कहते है।

ये सभी दलाल SEBI में पंजीकृतहोते है। शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको बहुत सारे ब्रोकर्स मिल जायेंगे, जिनमे से आप किसी भी अच्छे समर्थन और सेवा देने वाली ऑनलाइन या फिर किसी अन्य ट्रेडिंग कंपनियों के पास अपना ट्रेडिंग एकाउंट खुलवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.