IAS Pooja Khedkar : पूजा खेङकर विवाद (trainee ias pooja khedkar controversy )

 कहते है कि पाप का घङा कितना ही बङा हो एक दिन जरूर फुटबाल है, इसका ज्वलंत उदाहरण है महाराष्ट्र कैडर की IAS अफसर #poojakhedkar जिनके बारे मे लगातार खुलासे पर खुलासे होते जा रहे है,  महाराष्ट्र कैडर में आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात पूजा खेडकर का नाम इन दिनों जमकर सुर्खियों में है जोकि अपने व्यवहार और फर्जी प्रमाण पत्र देकर आईएएस बनने के दावों को लेकर विवाद में आ गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में तैनाती की जांच कर रही है। कौन हैं ऑडी कार पर लाल नीली बत्ती लगाकर खूमने वाली पूजा खेडकर, यहां जानिए उनकी यूपीएससी रैंक, बैच और पूरा विवाद।



महाराष्ट्र कैडर की आईएएस पूजा खेड़कर और जुड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में पूजा की mbbs की डिग्री पर भी विवाद खड़ा हो गया है, वहा ये  रहा है की ने obc non cremy layer quota किया जिसकी  हक़दार नहीं थी,  गौर तालाब है की २००७ में महाराष्ट्र से mbbs की डिग्री लेने वाली पूजा ने वह खुद को मानसिक तौर पर स्वस्थ और इस डिग्री की पढ़ाई करने लायक बताया था, जबकि upsc की परीक्षा में खुद को pwd low vision and claustrophobia की मरीज बता कर सबसे उच्चा श्रेणी के आरक्षण का लाभ लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है 





कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.