IAS Pooja Khedkar : पूजा खेङकर विवाद (trainee ias pooja khedkar controversy )
कहते है कि पाप का घङा कितना ही बङा हो एक दिन जरूर फुटबाल है, इसका ज्वलंत उदाहरण है महाराष्ट्र कैडर की IAS अफसर #poojakhedkar जिनके बारे मे लगातार खुलासे पर खुलासे होते जा रहे है, महाराष्ट्र कैडर में आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात पूजा खेडकर का नाम इन दिनों जमकर सुर्खियों में है जोकि अपने व्यवहार और फर्जी प्रमाण पत्र देकर आईएएस बनने के दावों को लेकर विवाद में आ गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में तैनाती की जांच कर रही है। कौन हैं ऑडी कार पर लाल नीली बत्ती लगाकर खूमने वाली पूजा खेडकर, यहां जानिए उनकी यूपीएससी रैंक, बैच और पूरा विवाद।
Post a Comment