Big boss ott 3 - पायल मलिक का दोगलापन

 बिग बास Ott 3 ये एक ऐसा शो है जो लोगो के आपसी विवादो को भुलाकर TRP बटोरने के लिये कुख्यात है, इसने अपनी ही सस्ती और घटिया कापी बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, के नाम पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा, 


सीजन के शुरू होते ही सलमान के छोङने पर विवाद हुआ, इसके बाद चुने गये प्रतियोगियो के ऊपर विवाद, दर्शको का एक बङा तबका मानता है कि मलिक परिवार तथा चन्द्रिका दीक्षित को यहा बुलाया जाना समाज मे गलत उदाहरण देता है, मलिक परिवार अपने विवादित कन्टेन्ट की वजह से सदैव सुर्खिया बटोरते रहता है,कभी इसके प्रतियोगियो पर विवाद शुरू हो जाता है, तो कभी प्रतियोगी आपस मे ही कोई विवाद खङा कर लेते है, पायल मलिक की घर वापसी से विवादहाल ही मे अरमान मलिक की तथाकथित पहली पत्नी पायल मलिक ने घर वापसी करके एक नया विवाद खङा कर दिया है

कोई टिप्पणी नहीं

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक का मामला: 38 साल पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर

 यहाँ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच चल रहे विवाद और तलाक के मामले पर एक विस्तृत हिंदी लेख प्रस्तुत है: 📰 गोविंदा और सुनीता आ...

Blogger द्वारा संचालित.