क्या राहु एक रहस्यमय ग्रह है?
सच कहूं तो राहु नाम से ही बदनाम है बाकी अगर वास्तव में परखा जाए तो कलयुग में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह राहु ही है।
राहु ही माया है और राहु ही मायाजाल है।
राहु ही वो जिद है जिसके होते हुए आदमी दुनिया से लड़ता है और राहु ही वो संदेह है जिसके पीछे चलकर इंसान सत्य की खोज में निकल जाता है।
राहु साथ दे तो व्यक्ति मायावी, तन्त्रज्ञ, यंत्र मन्त्र आदि में भयंकर हो जाता है और अगर राहु ही प्रतिकूल हो तो आदमी जीता हुआ खेल भी हार जाता है।
राहु ही छल है, राहु ही कपट है और राहु ही साम दाम दण्ड भेद है। राहु ही षड्यंत्र है तो राहु ही मार्ग देता है।
वर्तमान में ये मशीनीकरण राहु है, ये मशीन का अचानक खराब हो जाना राहु है।
राहु ग्रह कलयुग में मुख्य भूमिका में है। वर्तमान के समय में व्यक्ति जिस स्त्री, पुरूष , काम वासना आदि के पीछे भाग रहा है वह सब राहु महाराज के ही अधीन है।
अचानक से राजा से रंक तो रंक से राजा बनाने वाला ग्रह भी राहु ही है।
शेयर मार्केट में अचानक से करोड़पति बनाने वाला भी राहु है तो सड़क पर लाने वाला भी राहु ही है।
जरूरी नही की हर बार राहु हमेशा नकारात्मक परिणाम दे।
ब्रह्मण्ड के पोलेरिटी के सिद्धान्त के आधार पर राहु भी अच्छा और बुरा दोनो तरह से प्रभाव छोड़ता है। बशर्ते हम उसकी कृपा प्राप्त करने के काबिल हो। कुंडली में राहु के प्रभाव को रोकना नही है ,बल्कि उसे अपने अनुकूल बनाकर उससे लाभ लेना है।
मेरा अनुभव;- 2016 के अगस्त में राहु की अंतर्दशा शुरू हुई थी। शुक्र के साथ राहु की अंतर्दशा 3 साल की होती है। इस तीन साल में शुरू में बड़े भारी भरकम तरीको से राहु ने मुझे सबसे अलग थलग कर दिया। झूठे आरोप लगवा दिए। बुद्धि को स्वयं के विरुद्ध कर दिया। परन्तु अंतिम एक साल में जाते जाते उसने मुझे वो सब दे दिया था जिसको तलाश में लोग पूरा जीवन निकाल देते है। मायाजाल में फंसाने वाला भी राहु ही था और उससे मार्ग दिखाकर अनुभव देकर रहस्य में डुबाने वाला भी राहु ही था।
जब राहु का समय शुरू हुआ था तब जिंदगी adventure हो गयी थी।😄😄 भयंकर भयंकर स्थिति में जीने लायक न छोड़कर भी राहु सबसे बाहर निकाल देता है। 2019 अगस्त के बाद गुरु की अंतर्दशा शुरू हुई। यकीन मानिए, अब बो एडवेंचर जिंदगी में नही है। अभी महादशा तो नही लगी। लेकिन 3 साल में सब बदलकर चला गया राहु।
इसीलिए राहु से डरे नही। इसे अपने अनुकूल बनाये। इसे प्रसन्न करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक जैसी घटना मतलब की अचानक होने वाली घटनाओं से तरक्की करेंगे।
अचानक वाले काम राहु के ही होते है।
Post a Comment