Anupama: रोनित रॉय ने नये वनराज बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह शायद सिर्फ…

 Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा को अचानक से सुधांशु पांडे ने छोड़ दिया. शो में सुधांशु, वनराज का किरदार प्ले करते थे. सुधांशु ने शो को क्यों छोड़ा, इसकी सही-सही जानकारी सामने नहीं आयी है. अब कौन वनराज बनेगा, इसे लेकर फैंस उत्साहित है. कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें पंकित ठक्कर और रोनित रॉय का नाम शामिल है. हालांकि पंकित ने साफ कर दिया कि वो शो का हिस्सा नहीं है. अब रोनित ने बताया कि वो अनुपमा में आने वाले हैं या नहीं.



क्या सुधांशु पांडे को रिप्लेस करेंगे रोनित रॉय

सोशल मीडिया पर रोनित रॉय के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. फिल्मीबीट ने जब रोनित से इस बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा, “नहीं. यह शायद सिर्फ एक अफवाह है.”


क्या पंकित ठक्कर बनेंगे नये वनराज

अनुपमा में शामिल होने पर पंकित ठक्कर ने सच्चाई बताई. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ”हाय, मुझे ये बात क्लियर करनी थी कि मैं अनुपमा की कास्ट को ज्वाइन नहीं कर रहा हूं.” फिलहाल इसपर सस्पेंस बना हुआ है कि नया वनराज कौन होगा.

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा

राजन शाही के सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु को मेघा चाकू मारकर घायल कर देती है. अनु अस्पताल में एडमिट होती है और अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ती है. हालांकि अनु जिंदा हो जाती है और उसके बाद वो वापस घर आती है. अनुपमा, अनुज और आध्या से फिर से मिलती है. वहीं, वनराज शाह से गायब है और उसके नहीं होने से हर कोई काफी परेशान है. तोशू, वनराज के ना होने से घर का मुखिया बन जाता है. वो अपने पिता को मरा बताता है और उसका अंतिम संस्कार कर देता है.

कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.