क्या ब्रम्हास्त्र बाहुबली की तरह सफलता के नये कीर्तिमान बनायेगी ?

‌रणबीर कपूर स्टारर ब्रम्हास्त्र की चर्चा सभी जगह हो रही है, वजह दोनो तरह की है, कुछ लोग इसे देखने के लिये उत्साहित है और कुछ इसे बायकाट करने के लिये, हर परिस्थिति मे फिल्म की असफलता के चान्स ज्यादा लग रहे है , इसके पीछे कई वजह बिल्कुल साफ है।.

Brahmastra
हाल ही के समय मे, देश मे सनातन धर्म का अपमान करने वालो तथा इस्लाम का महिमा मडन करने वालो के बहिष्कार का चलन बढा है, जिसके कारण लाल सिह चड जैसी फिल्म ने बाक्स आफिस पर पानी तक नही मांगा अब इसका अगला शिकार ब्रम्हास्त्र हो सकती है।


2 - फिल्म का शुरूआत मे इस्लामिक होना भी फिल्म के बहिष्कार की एक वजह हो सकती है, डायरेक्टर अयान मुखर्जी इसे ड्रोन नाम से बनाने वाले थे, बाद मे इसका नाम ब्रम्हास्त्र कर दिया गया है।

3 - आलिया भट्ट का विवादित बयान जिसके बाद twitter पर aliamyfoot trend कर रहा है ।

4 - फिल्म भारतीय धार्मिक इतिहास से जोडने के कारण दर्शको की धार्मिक भावनाओ का जुङ जाना ,जिनके साथ न्याय करने मे बालीवुड नाकाम ही रहा है ।

5- रणबीर कपूर का बीफ विवाद जिसकी वजह से 7 सितम्बर को उज्जैन के महाकालेश्वर मदिर मे उन्हे अदर तक जाने नही दिया गया, ये हिन्दुओ की नाराजगी को दर्शाता है।

6 - ब्रम्हास्त्र मुखी के vfx को महंगा लेजर शो बोलकर मजे लिये जा रहे है। जो कुछ हो तक सही भी लगता है

कोई टिप्पणी नहीं

RAIN FOREST

#LuxuryVilla #ForestRetreat #ModernArchitecture #InfinityPool #DreamHome #LuxuryLifestyle #NatureArchitecture #TropicalVilla #LuxuryRealEsta...

Blogger द्वारा संचालित.