Facebook metsverse case study (नाकामयाबी के कारण)

Facebook metaverse 

Mark juckemburg ने फरवरी 2021 मे Facebook, whatsapp, Instagram की parent company के तौर पर metaverse को लाच किया, 

Metaverse को लेकर जुकरबर्ग की सोच बहुत अच्छी थी जुकरबर्ग ने भविष्य की तकनीक बताकर लाच किया, 

अपनी लाच के समय इसको लेकर लोग अत्यंत उत्साहित थे, पर launch के कुछ समय बाद ही ये project fail हो गया है, इसकी असफलता ने ये साबित कर दिया कि मनुष्य अभी तक artificial intelligence पर पूरी तरह से निर्भर होने के लिये तैयार नही है, आखिर क्या कमी थी metaverse की योजना मे जो लोगो ने इसे सिरे से नकार दिया।

metaverse

Facebook metaverse के पीछे की सोच

मार्क जुकरबर्ग एक काल्पनिक दुनिया बनाना चाहते थे, जिसमे सब कुछ online हो, जाब , घूमना फिरना, आदि। लोगो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया जिसके कारण Facebook को करोड का नुकसान भी हुआ । इसकी सबसे बङा वजह है इसकी सोच, जो लोगो को छद्म संसार मे जीने का प्रलोभन दे रही थी, कोरोना के दौरान lockdown की मार झेल चुके लोग अब किसी भी वजह से अपने घरो मे कैद नही होना चाहते थे, चाहे उन्हे कितनी भी सुविधाए, दे दी जाये। 

इलान मस्क ने भी इस माडल को सिरे से नकार दिया था, उनका कहना था कि हमे मशीन को अपने cobtrol मे रखना है, खुद मशीन के कंट्रोल मे नही आना है।

कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.