रामसेतु फिल्म समीक्षा (Ramsetu movie review)

 इस दीपावली अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु रिलीज हुई जिसे दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, फिल्म विज्ञान और धर्म की मिली जुली सोच पर आधारित है, लेकिन बालीवुड अपने चरित्र को इस फिल्म मे भी नही छोङ पाया है, भारत पाकिस्तान मित्रता का मसाला आपको यहा भी मिलेगा, 

ramsetu
ramsetu movie

अक्षय कुमार का रोल औसत है, विशेष प्रभावशाली है, फिल्म रामसेतु के इर्द गिर्द घुमती है, जो इसकी कमाई का मुख्य कारण है, वर्ना ये बालीवुड की मसाला मुखी से अधिक कुछ नही है, सभी जानते है कि राम सेतु को तोडने का प्रयास हो चुका है, किन्तु सरकार को इसमे सफलता नही मिली, किन्तु बालीवुड जो आदत से मजबूर है, अपने नायक का महिमामंडन करने के चक्कर मे, उनकी हत्या का प्रयास और पता नही क्या कहानी मे जोङता चला गया। 

फिल्म को और प्रभावी बनाया जा सकता था किन्तु निर्माता उसमे चुक गये, 


कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.