इजरायली राजदूत ने सार्वजनिक तौर पर मागी माफी ( Ambassador of Israel apolosed Publicaly )
हाल ही मे भारत इजरातल के समाबन्ध अन्तर्राष्ट्रीय सुर्खिया बटोर रहे है, इजरारयल के भारत मे राजदूत को सार्वजनिक रूप से भारत की जनता से माफी मागनी पङी, आखिर ऐसा क्या हुआ, जो इतने मजबुत भारत इजरायल सम्बन्धो मे ये दरार आयी।
11 मार्च 2022 को बिना किसी प्रचार के , बिना फिल्म इडस्ट्री के सपोर्ट के ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया, भारतीय फिल्म जगत के इतिहास मे शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि किसी फिल्म को इतना व्यापक जन समर्थन मिला हो कि उसे सफल करवाने की जिम्मेदारी खुद जनता अपने कन्धो पर उठा ले, वो एतिहासिक फिल्म थी the kashmir files,
विवेक रञ्जन अग्निहोत्री की ये फिल्म तभी से विवादो मे आ गयी थी, जब से बनना शुरू हुई थी, इस फिल्म के साथ, विवेक उन निर्माताओ मे शुमार हो गये है, जिनकी फिल्मो का पता चलते ही, दर्शक बिना किसी pramotion के थिएटर पहुच जायेगे और मुह मागे दिम पर टिकट खरीद लेगे। कश्मीर फाइल्स का भारत जनता पर ऐसा गहरा असर पङा कि 32 साल पुराने hindu genocide को लेकर jklf के सदस्यो पर कार्य वाही की माग पुरे देश से उठने लगी, जिसके परिणामस्वरूप यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुना दी गई।
लेकिन इस एतिहासिक फिल्म की रिलीज के 8 महीने बाद, एक नया विवाद उठ गया है, गोवा मे आयोजित International film festival of India मे jury member नादव लिपिड ने the kashmir files को prapogenda वाली वल्गर फिल्म बोला, कश्मीरी पण्डित के genocide पर आधारित इस फिल्म ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर लोगो की खुब वाहवाही बटोरी थी।
Post a Comment