महरौली मर्डर केस - दर्दनाक पहलु (shraddha walker murder case)

दिल्ली के छतरपुर इलाके के किराये के घर मे आज से 6 महीने पहले हुई श्रद्धा वाल्टर की नृशंस हत्या से पुरा देश सकते मे है, आखिर एक समाज के तौर पर हमसे कहा चुक रहे है, एक घर जिसमे हफ्ते तक श्रद्धा की लाश के टुकड पङे रहे, और किसी को कानो कान खबर नही हुई, 



इस पुरी घटना मे श्रद्धा की गलती को भी नकारा नही जा सकता, जब किसी भी रिश्ते मे प्यार से ज्यादा जहर भर जाये, तो पीछे हटने मे ही भलाई रहती है, श्रद्धा अपने माता पिता की मदत ले सकती थी, उनके सामने अपनी गलती मानकर वापस जा सकती थी आज के परिवेश मे, इसे फिल्मो तथा पश्चिमी सभ्यता का असर कहेगे, लङकिया विद्रोही बनकर फैसला तो ले लेती है, पर गलती समझ आने पर उनकी वापसी का रास्ता बन्द हो चुका होता है, 

सामाजिक पहलु

भारत वो देश है जहा बेटिया अरेस्ट मैरिज मे हुआ अत्याचार तक अपने घर मे बताने से डरती है, यहा तो वो अपना सब कुछ पीछे छोङकर आयी होती है,  शायद यही वजह है कि भारत मे लव जिहाद के केस की संख्या इतनी बढ गयी है, क्योकि विधर्मी भारत की बेटियो की इस मजबूरी को अच्छे से जानता है, एक समाज के तौर पर हम भी श्रद्धा के दोषी है क्योकि कही न कही उसकी वापसी का रास्ता हमने ही बन्द किया था।

न्यायिक पहलु 


भारतीय न्याय प्रणाली का प्रतीक यह महिला जो अपने एक हाथ मे तो तलवार लिये है, पर आखो मे पट्टी बाध कर न्याय कर रही है, भारतीय न्याय प्रणाली की वर्तमान स्थिति को दर्शाता है, श्रद्धा हत्या काण्ड मे सबसे बङा विडम्बना ये है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला सिर्फ इसलिये बच जायेगा क्योकि उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबुत नही है।

मेरा अब्दुल ऐसा नही है

इस केस मे अगर कोई बात सबसे ज्यादा अजीब है तो वो है लव जिहाद का चलन । जिस तरीके से आफताब ने श्रद्धा की सुनियोजित हत्या करके लाश ढंकने लगायी, उससे ये कही से भी नही लगता है कि ये खुन अचानक हुआ है। आखिर कोई खुनी हत्या करने के बाद इतना सामान्य जीवन कैसे बीता सकता है, उसी घर मे दूसरी लङकी को कैसे ला सकता है जहा उसकी प्रेमिका का शव पता है।





कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.