Success story : इलॉन मस्क - आधुनिक दार्शनिक [elon musk - a visionary enterprenuer]
विश्व के सबसे लोगो की सूची में कौन नहीं आना चाहेगा लेकिन हर कोई इतना क़ाबिल नहीं होता की उस मुकाम तक पहुंच सके. कई लोग इस कोशिश में आज भी लगे है पर कामयाब नहीं हो पाते है मस्क उन खशकिस्मतो लोगो में से एक है जिन्होंने बहुत काम समय में वो मुकाम हासिल किया जो बहुत से लोगो का सपना है हाल ही में ट्विटवेर पर मालिकाना हक़ हासिल करने के बाद मास्क एक बार फिर से चर्चा में है. आइये चलते है उनकी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की यात्रा पर........
![]() |
इलान मस्क |
इलॉन मस्क [elon musk] का बचपन
![]() |
Childhood pic of elon musk with brother |
इनका बचपन बहुत दर्दनाक था. तलाक़ के वक़्त इन्होने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया जिसे ये अपना सबसे गलत फैसला मानते है इनका बचपन बहुत सी परेशानोयो से भरा हुआ था. इनके साथ के बच्चे इन्हे बहुत ज्यादा परेशान करते थे मारा पीटा करते थे कोई भी साथ या हमदर्द न होने की वजह से इन्होने किताबो को ही अपना दोस्त बना लिया। पढ़ने में अत्यंत प्रतिभावान थे फिजिक्स में इनकी महारत थी जो आगे चलकर इनकी प्रगति का आधार बानी.
व्यावसायिक जीवन की शुरुआत
1994 में इन्होने भाई के साथ किंबल के zip2 नाम की वेब सॉफ्टवेयर कंपनी बनाते है. जिसके तहत इन्होने video game का निर्माण किया। 1999 में इन्होने x-com बनाई जो आज PayPal के नाम से जानी जाती है बाद मे जिसे इन्होने ebay को बेच दिया । Tesla motors को इन्होने दीवालिया होने की कगार पर अधिग्रहित किया और आज tesla विश्व की श्रेष्ठतम electric vehicle बनाने वाली कंपनी है, जो autopilot technique पर भी काम कर रही है।
अतरिक्ष इन्हे शुरू से ही आकर्षित करता था ,2002 मे इन्होने मंगल और चन्द्रमा पर लोगो को बसाने की योजना के साथ इन्होने spaceX की स्थापना की. जो इनका सफलतम उद्यम है जिसने इन्हे विश्व का सबसे अमीर उद्यमी बना दिया।
इलान मस्क का विजन और उसकी सफलता
वर्ष 2008 में इनकी कम्पनी ने स्वायत रूप से अतरिक्ष मे यान भेजने की कोशिश की पर अपने पहले दूसरे और तीसरे प्रयास में spaceX बुरी तरह से नाकामयाब हो जाती है. जिससे मस्क को आर्थिक तौर पर काफी नुक्सान होता है. लेकिन अपने 4th प्रयास मे spaceX आश्चर्यजनक सफलता हासिल करते हुए अतरिक्ष मे यान भेजने वाली विश्व की पहली private company बन जाती है इसकी सफलता से प्रभावित होकर अमेरिकन space agency nasa इसकी पहली ग्राहक और investor बनती है,
![]() |
Falcon 9 rocket |
SPACE X दुनिया की पहली अतरिक्ष agency है जो reusable rocket बनाती है वो भी अत्यंत कम बजट मे। Falcon series के ये राकेट अत्यंत कम बजट मे तैयार हो जाते है और दुबारा अतरिक्ष मे भेजे जा सकते है। ये एक आश्चर्य जनक घटना थी, ऐसे राकेट बनाने वाली SPACE X दुनिया की पहली agency है। इससे राकेट बनाने की लागत अत्यंत कम हो जाती है। SPACE X की यात्रा अनवरत जारी है, वो नित्य नये कीर्तिमान अपने नाम कर रही है, फिर चाहे की सारे राकेट एक साथ भेजना हो या अतरिक्ष यात्री को अतरिक्ष पर भेजकर वापस सुरक्षित धरती मे लाना हो,
सपने तो बहुत से लोग देखते है, पर इलान मस्क उन सपनो पर विश्वास करके उन्हे साकार करने मे जुटे हुए है, और इस यात्रा पर सारा विश्व तालिया बजाने पर मजबूर है।
Post a Comment