मोरबी पुल हादसा गुजरात

 ३० अक्टूबर २०२२ की शाम को गुजरात राज्य के मोरबी जिले की मच्छु नदी पर बना मोरबी पल जो हाल ही में रख रखाव के बाद पर्यटकों के लिए खोला गया था ढह गया इस हादसे में 190 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है मरने वालो की संख्या पर अभी असमंजस है इनका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है की मरने वालो की संख्या कितनी है आखिर इस दर्दनाक हादसे की क्या वजह है आइये एक नजर डालते है

morbi-bridge


मोरबी पुल का इतिहास

765 फ़ीट लम्बा और ४ फ़ीट चौड़ा ये पुल लगभग १४३ साल पुराना है। इसका उद्घाटन 1879 में गुजरत के मोरबी जिले में किया गया। बरमोर्बी के राजा वाघजी रोजी ठाकुर ने ब्रिटिश इंजीनियर द्वारा इस पुल का निर्माण करवाया। अपने १४३ साल पुराने इतिहास के कारण यह पुल अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है गुजरात टूरिज्म में भी इस पुल का महत्वपूर्ण स्थान है


हाल ही मे हुई थी मरम्मत


मोरबी पुल की हाल ही मे 2 करोङ की लागत से मरम्मत हुई थी। जिसके बाद इसे पर्यटक के लिये खोला गया था  खुलते ही इस पुल का दुर्घटना ग्रस्त हो जाना कई सवाल खडे करता है।

कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.