मस्क बोले- जेंडर बदलने की सर्जरी हत्या-नसबंदी जैसी:कहा- मैंने इससे अपने बेटे को खोया; पिता से रिश्ता तोड़ चुकी मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी

 टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ इलॉन मस्क ने कहा है कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी ने उनसे उनके बेटे को दूर कर दिया। अमेरिकी कमेंटेटर जॉर्डन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा, "जेंडर बदलने की सर्जरी असल में बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा है। यह एक वायरस है।"

मस्क ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मुझसे धोखे से बेटे का जेंडर बदलवाने से जुड़े दस्तावेज साइन करवाए गए थे। मुझे नहीं पता था कि क्या होने वाला है। उस वक्त कोरोना की वजह से बहुत कंफ्यूजन था। मुझे बताया गया था कि मेरा बेटा सुसाइड कर सकता है।




मस्क बोले- मैं इस वायरस से लडूंगा
अपना अनुभव साझा करते हुए इलॉन मस्क ने कहा, "इस सर्जरी को 'डेडनेमिंग' कहा जाता है क्योंकि इसमें सच में बच्चे की मौत हो जाती है। सर्जरी के बाद मैंने अपने बेटे तो खो दिया। तभी मैंने इस वायरस से लड़ने का फैसला किया था। हम इस पर काम कर रहे हैं।"

BBC के मुताबिक, इलॉन ने पिछले साल कहा था कि वे ट्रांसजेंडर मेडिकल ट्रीटमेंट को अपराध घोषित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। एलन मस्क के बेटे जेवियर ने साल 2022 में 18 साल की उम्र पार करने के बाद अपना जेंडर बदलवाया था। इसके बाद जेवियर ने अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन करवाया था।

विवियन ने सर्जरी के बाद पिता का नाम छोड़ा



उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता इलॉन मस्क से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। विवियन ने अपने नाम से मस्क हटाकर मां का सरनेम लगाया था। लड़के से लड़की बनने की अर्जी देने के एक महीने के बाद ही मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी को अपना समर्थन दिया था।

माना गया था कि इस समर्थन की वजह अमेरिका में ट्रांसजेंडर के अधिकारों को सीमित करने को सपोर्ट करना है। विवियन की मां जस्टिन विल्सन कनाडाई लेखिका हैं। साल 2000 में क्वींस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मस्क से मुलाकात हुई थी।


IVF से हुआ था 5 बच्चों का जन्म


इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी और 2008 में उनका तलाक हो गया। 2004 में कपल ने IVF के जरिए जुड़वां बच्चों विवियन और ग्रिफिन का वेलकम किया था। 2006 में तीन बच्चों काई, सैक्सन और डेमियन भी IVF से हुए।

इलॉन मस्क पिछले महीने ही 12वें बच्चे के पिता बने थे। ये बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल से हुआ। मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

RAIN FOREST

#LuxuryVilla #ForestRetreat #ModernArchitecture #InfinityPool #DreamHome #LuxuryLifestyle #NatureArchitecture #TropicalVilla #LuxuryRealEsta...

Blogger द्वारा संचालित.