90 के दशक मे भारत के हैदराबाद ने महिला टेनिस जगत को अब तक का सबसे चमकीला सितारा सानिया मिर्जा के रूप मे दिया,उस समय सानिया अपने खेल के साथ अपने तीखे नैन नक्श के कारण लगातार चर्चा मे थी, जिन लङको को टेनिस का T भी नही आता था, वो भी सानिया के मैच के दौरान tv से चिपक जाते थे,
सानिया मिर्जा का स्टारडम किसी बालीवुड हीरोइन से ज्यादा था, उस दशक का कोई ऐसा युवा लंका नही होगा, जिसका दिल सानिया के लिये न धड़कता हो, कोई ऐसी लङकी नही होगी जिसने सानिया का स्टाईल कापी न किया हो। खेल जगत मे सानिया ने बहुत सी उपलब्ध या हासिल की थी, वो भारतीय खेल जगत का चमकता सितारा थी।
सानिया मिर्जा की पहली सगाई
सानिया की पहली सगाई वर्ष 2009 मे उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से हुई थी, ये सगाई पूरे देश मे चर्चा का विषय थी क्योकि इससे पहले सानिया का नाम शाहिद कपूर से लेकर युवराज सिह के साथ भी जुङ चुका था, एकाएक सगाई करके सानिया ने सबको चौका दिया था।
लेकिन कुछ समय बाद ये सगाई भी टूट गयी, जिसकी वजह आजतक किसी को नही पता चली, अफवाहो का बाजार तब भी गर्म था पर कोई नतीजा नही निकला।
सानिया मिर्जा की शादी
कुछ समय बाद सानिया ने अपनी सगाई पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अनाऊस कर दी, अफवाह है कि सोहराब से सानिया का रिश्ता शोएब की वजह से ही टुटा था, उस समय इस शादी को लेकर बहुत ज्यादा अनिश्चितता थी, रोज नये खुलासे हो रहे थे, कभी शोएब की पहली शादी को लेकर तो कभी सानिया के परिवार के ऐतराज को लेकर, हालात ऐसे थे कि सानिया ने तय तारीख से पहले निकाह कर लिया और निकाह के बाद मेंहदी हल्दी जैसी रस्मो पर आयी।
तलाक की वजह
शोएब ने अपनी पहली पत्नी को सानिया से शादी से 4 दिन पहले तलाक दिया था, शायद इस बार भी वो वही कर रहे है, पाकिस्तानी tv actress के साथ उनका नाम लगातार जुङ रहा है और इसी को इस बहुचर्चित तलाक की वजह बताया जा रहा है,
वजह चाहे जो भी हो, किसी भी रिश्ते का टूटना दर्दनाक होता है, इस रिश्ते के टूटने की असली वजह तो शोएब और सानिया ही जानते होगे, लेकिन ईश्वर इन्हे इस परिस्थिति से निकलने की ताकत दे, यही हमारी प्रार्थना है।
तलाक - सच्चाई या पैसे कमाने का हथकंडा
तलाक की खबर के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने नये टाकीज शो मिर्जा मलिक शोएब की घोषणा की है, जो पाकिस्तानी टीवी पर प्रसारित होगा, अगर ये सच है, तो शायद ये तलाक की खबरे महज एक अफवाह हो pulicity stunt हो , अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
Post a Comment