सुनील क्षेत्री - भारतीय फुटबाल का गौरव (Sunil chhetri- pride of indian football)

 फीफा फुटबाल विश्व कप शुरू होने वाले है लेकिन क्रिकेट प्रधान हमारे देश मे 80%  लोगो को ये तक नही पता होगा कि भारतीय फुटबाल टीम का कप्तान कौन है। भारतीय टीम फीफा रैकिंग मे 100 से ऊपर आती है।

Sunil chhetri, fifa

भारतीय फुटबाल टीम

फीफा फुटबाल टीम मे 106 वे नम्बर पर आने वाली भारतीय टीम के नाम एक अनोखी उपलब्धी है जिसके बारे मे जानकर हर भारतीय गौरवान्वित महसुस करेगा। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री सबसे ज्यादा गोल करने के मामले मे विश्व के चौथे नम्बर के खिलाडी है, इन्होने यह उपलब्धि विश्व के महानतम खिलाडी लियोनेल मेसी को पछाङते हुए हासिल की है। इतनी बडी उपलब्धि हासिल करने वाले इस महानतम खिलाडी के बारे मे बहुत कम लोग जानते होगे।

सुनील छेत्री - भारतीय या नेपाली


बहुत से लोगो को सुनील की नागरिकता को लेकर भ्रम है, उन्हे लगता है कि वे नेपाली मूल के है जबकि ये आधा सच है।छेत्री के पिता भारतीय मूल के सिकन्दरा मे रेलवे के कर्मचारी थे, जबकि उनकी माता नेपाल की नागरिक तथा नेपाल देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम की खिलाडी थी।  फुटबाल का जज्बा सुनील को अपनी माता से विरासत मे मिला था।


कोई टिप्पणी नहीं

ये थी दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, मुस्लिम हीरो की कहानी की वजह से लोग नहीं देखने गए थे फिल्म, हुआ था 1083 करोड़ का नुकसान

 इस फिल्म को बनाने में अरबों रुपए लगे थे. इतना पैसा लगाने और बड़े स्टार लेने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. इसका कारण हम बत...

Blogger द्वारा संचालित.