UPSC के छात्रो का काल बनी दिल्ली की बारिश, दो छात्रो की कोचिग के बेसमेन्ट मे जल भराव से मौत
Rajendra Nagar Student Death: वो अच्छी पढ़ाई के लिए दिल्ली आए थे। उनका बस एक ही सपना था कि पढ़-लिखकर उस मुकाम को हासिल करें जिससे उनके माता-पिता ही नहीं समाज को उन पर गर्व हो। हालांकि, उनका सपना पूरा होने से पहले ही सबकुछ उजड़ गया। तीन स्टूडेंट्स की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई। आखिर उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है?
शनिवार शाम भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत हो गई। इस घटना में बच निकले एक छात्र हर्ष ने अपनी दर्दनाक गवाही दी है।
हर्ष ने बताया कि बेसमेंट मात्र 10 मिनट के भीतर पानी से भर गया था और उन्होंने तुरंत पुलिस व एनडीआरएफ को बुलाया, लेकिन वे रात 9 बजे के बाद पहुंचे। तब तक उनके तीन साथी UPSC उम्मीदवारों की जान जा चुकी थी। तीन अन्य छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हर्ष ने इस भयानक घटना के बारे में कहा, “हमारी जान की परवाह किसे है। कोचिंग माफिया ने दर्जनों की जान ले ली।” इस दर्दनाक हादसे में बचे छात्रों और अस्पताल में भर्ती छात्रों के लिए प्रार्थना करें।
Post a Comment