Big Boss OTT 3 : एल्विश ने सुनाई अरमान को खरी खरी, बताया सच की टैलेन्ट नही शादिया है इस यूट्यूबर की पहचान
Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में अरमान मलिक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अरमान ने जो कहा कि एल्विश 90 % लक पर चल रहे हैं, तो जब अरमान दूसरी शादी करने की कोशिश में थे उस वक्त वह यूट्यूब पर छा चुके थे।
दरअसल अरमान मलिक ने बिग बॉस में कहा कि एल्विश यादव अपने लक पर चल रहे हैं। इस वीकेंड का वार में एल्विश 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मंच पर गए और होस्ट अनिल कपूर से मिलकर आए। शो के बाद अब उन्होंने अपने व्लॉग में अरमान मलिक के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया है। एल्विश का कहना है कि अगर उनके बारे में बात न होती तो वह भी कुछ न कहते हैं।
वीडियो में एल्विश कहते हैं, "मुझको न उसकी पास्ट हिस्ट्री का भी पता है। मुझको सब पता है, मैं करता नहीं ऐसी हरकत। वो पहले भी गाली खाता था। पहले भी ये कंटेंट बनाता था, दो वाइफ को कंटेंट बोलना…. इट्स ओके वो उसकी पर्सनल च्वाइस है। वो तब भी गाली खाता था वो आज भी गाली खा रहा है, विद फैमिली।"
एल्विश ने आगे कहा, "अभी अरमान ने बोल रखा कि एल्विश तो 90 % लक से चलता है…. जब तू दूसरी शादी करने की कोशिश में था न उस टाइम पर तो हम यूट्यूब पर बढ़िया छा चुके थे। भगवान की दया से प्यार कर रहे थे लोग जब तू दूसरी तीसरी ढोता डोल रहा था न, कौन सी पकड़ूं और कौन सी न पकड़ूं और कौन सी… ये बोलकर एल्विश अपने दोस्त से मालिश करने को कहते हैं और हंसने लगते हैं। "हमारे मुंह न लगे भाई। न हम पर्सनल जाते न हम जाएंगे। हम भी इंसान है मेरा नाम क्यों ले रहा है।"
बता दें कि अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को लेकर बाहर खूब बवाल चल रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कृतिका और अरमान बीबी हाउस में मेकआउट कर रहे हैं। हालांकि उस वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा है, लेकिन शिवसेना पार्टी की नेता डॉ. मनीषा कायंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से ओटीटी शो बिग बॉस 3 के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की है।
Post a Comment