बिग बॉस OTT 3: 'जो अपनी बीवी का ना हो सका...' लवकेश कटारिया ने अरमान मलिक की दो शादियों पर कसा तंज

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नजर आ रहे हैं और लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते एपिसोड में उन्होंने उन सदस्यों को भी नॉमिनेट किया, जिनके साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी। सना सुल्तान और सना मकबूल। जिसके बाद लवकेश कटारिया ने उनपर तंज कसा 



लवकेश कटारिया ने अरमान मलिक पर जमकर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि जो अपनी बीवी का ना हो सका, वो किसी और का क्या होगा!

अरमान ने पायल मलिक से शादी की थी, बाद में उनकी बेस्ट फ्रेंड पर दिल आ गये था


'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और सना सुल्तान शामिल हैं। अरमान मलिक इस पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। बाद में रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया को भी नॉमिनेट किया।

रिएलिटी शो 'Bigg Boss OTT 3' में बीते एपिसोड में कहानी में ट्विस्ट देखने को मिला। इस बार बिग बॉस ने 'हेड ऑफ द हाउस' अरमान मलिक को नॉमिनेट करने की पावर दी, जिसके बाद उन्होंने चार सदस्यों के नाम लिए, जिनमें सना मकबूल, सना सुल्तान, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे शामिल थे। चूंकि अरमान खुद सजा के तौर पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख के अलावा दीपक चौरसिया पर भी गाज गिरी है। पर इन सबके बीच उस बात की चर्चा हो रही है, जो लवकेश ने अरमान से कही है।

Armaan Malik के नॉमिनेशन ने घरवालों के बीच गरमागरम बहस को जन्म दिया। लवकेश कटारिया ने मौके का फायदा उठाते हुए अरमान की वफादारी पर तंज कसा। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'जो अपनी बीवी का ना हो सका वो किसी और का क्या होगा?' दरअसल, अरमान ने पहले पायल से शादी की थी और बाद में उनकी ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका पर उनका दिल आ गया और उनसे भी शादी कर ली।

अरमान मलिक सदस्यों को नॉमिनेट करने के बाद काफी खुश नजर आए तो वहीं सना मकबूल और सना सुल्तान के बीच हुई बातचीत ने दिल छू लिया। सना मकबूल काफी निराश थीं, क्योंकि अरमान के साथ उनके रिश्ते अच्छे थे। सना सुल्तान तो अरमान के ग्रुप का ही हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने सना को भी धोखा दिया। इसलिए उन्हें इस बात पर यकीन नहीं आ रहा था।

लवकेश के दोस्त लक्ष्य कौशिक ने दी साई केतन को धमकी, कहां- भगवान के हाथ जोड़ कि मैं घर के बाहर नहीं हूं

पावर टास्क जीतकर रणवीर ने दीपक को किया नॉमिनेट

वीटो पावर टास्क के लिए बाहरवाले (जासूस) ने रणवीर शौरी, साई केतन राव, शिवानी कुमारी और नैजी को चुना। कंटेस्टेंट्स अपने-अपने फेवरेट को सपोर्ट किया, जिसमें रणवीर जीत गए। उन्होंने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए दीपक चौरसिया को उनकी मेडिकल रीजन से नॉमिनेट किया।

कोई टिप्पणी नहीं

RAIN FOREST

#LuxuryVilla #ForestRetreat #ModernArchitecture #InfinityPool #DreamHome #LuxuryLifestyle #NatureArchitecture #TropicalVilla #LuxuryRealEsta...

Blogger द्वारा संचालित.